MPL-6 T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022/23
रिपोर्ट : प्रभु मिश्रा
◆मधवापुर ने मुजफ्फरपुर को 34 रनों से हराकर पहुंचा सेमीफाइनल में
◆◆◆मैच समरी◆◆◆◆◆
◆चौथा क्वार्टरफाइनल मैच।
◆मधवापुर v/s मुजफ्फरपुर
◆टॉस मधवापुर/ पहले बल्लेबाजी
◆पहले बल्लेबाजी-
◆मधवापुर -20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन
गौतम 61,शान्तनु 22,सैफअली और सचिन 12/12 रन
◆गेंदवाजी-◆मुजफ्फरपुर
देवाशीष और कैफ 2/2 विकेट,राहुल,आशीष और सूरज 1/1 विकेट
◆लक्ष्य के लिय बल्लेबाजी
◆मुजफ्फरपुर -14.3 ओवर में 102 रन बनाकर ऑलआउट।
समीर 52,सायंकी 12 और कुणाल 10 रन
◆गेंदवाजी-मधवापुर
मुजाहिद व विवेक 2/2 विकेट,
अखिलेश, नाहिद और गौतम 1/1 विकेट
◆मैन ऑफ द मैच-गौतम 61 रन और 1 विकेट (मधवापुर)
★★★★विजेता-मधवापुर★★★
◆मधवापुर(c) सतीश कुमार
◆मुजफ्फरपुर (c) आशीष सिंह
◆अंपायर-अमित कुमार मिश्रा
और ब्रजेश मिश्र
◆कॉमेंटेटर-प्रभु मिश्रा,राजकिशोर साह,राकेश कुमार नायक, स्कॉरर-नरेश पासवान
◆3 जनवरी फैंसी क्रिकेट मैच स्थानीय प्रशासन बनाम MPL आयोजन समिति के बीच
◆पहला सेमीफाइनल मैच 4 जनवरी 2023 बुधवार
दरभंगा v/s मधुबनी
No comments:
Post a Comment