न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
एक डॉक्टर दंपति के घर इनकम टैक्स टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है। विदित हो कि दरभंगा के प्रसिद्ध शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ0 मृदुल शुक्ला एवं महिला विशेषज्ञ पत्नी डॉ0 गुंजन के झंझारपुर आर.एस. स्थित पैतृक निवास पर इनकम टैक्स का पटना से आये हुए टीम द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा है।झंझारपुर आरएस थानाक्षेत्र के पुरनीपोखर मोहल्ला मे की जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार झंझारपुर बिजली विभाग में कार्यरत डॉ0 शुक्ला के बड़े भाई अतुल शुक्ला से टीम द्वारा उनके वर्त्तमान सम्पत्ति की जानकारी ली जा रही है। दरभंगा स्थित डॉक्टर शुक्ला के क्लीनिक एवं आवास तथा दरभंगा सोनकी रोड स्थित दालान रिसोर्ट पर इनकम टैक्स टीम का छापेमारी हो रही है और अधिकारियों द्वारा पूछताछ जारी है ।
No comments:
Post a Comment