Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, 30 January 2023

एडीजी सेंट्रल जोन ने कोबरा कैम्प का किया दौरा

 एडीजी सेंट्रल जोन वितुल कुमार ने सीआरपीएफ एवं कोबरा कैंप का किया दौरा


धीरज गुप्ता (गया)

 

गया : केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल के अतिरिक्त महानिदेशक सेंट्रल जोन . वितुल कुमार (भाoपुoसे०)ने 47 वाहिनी के लंगुराही कैम्प (फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस) और 205 कोबरा वाहिनी के पंचरूखिया कैम्प (FOB) का दौरा किया है। इस दौरे में उनके साथ सीआरपीएफ बिहार सेक्टर आईजी  सीमा ढौंडियाल, उप महानिरीक्षक टैक गया सीआरपीएफ  विमल कुमार बिष्ट, 205 कोबरा कमांडेंट श्री कैलाश, 47 सीआरपीएफ के कमांडेंट  जियायू सिंग, 159 सीआरपीएफ कमांडेंट कुमार मयंक एवं अन्य उच्च अधिकारी भी शामिल हुए जहां उन्होने अर्धसैनिक बलों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की ।  वितुल कुमार ने वहां तैनात अधिकारियों और जवानों के साथ सैनिक सम्मेलन और बड़े

खाने के दौरान बातचीत की ,उनकी समस्या भी सुनी और नक्सल मुक्त छकरबंधा क्षेत्र सुनिश्चित करने में उनके प्रयासों को सराहना की। उन्होने कहा कि 205 कोबरा



वाहिनी ने प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद, पंचरूखिया कैम्प का निर्माण करने में बहुत साहस और प्रतिबद्धता का परिचय दिया है और छकरबंधा के आसपास के क्षेत्रों में शांति स्थापित कर एक उदाहरण स्थापित किया है जिसका सारा श्रेय अधिकारियों और जवानों को जाता है। उन्होंने सैनिकों के ऊंचे मनोबल को देखते हुए उनकी प्रशंसा की और उसी उत्साह और जोश के साथ काम जारी रखने के

लिए सभी जवानों को प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।