खुटौना प्रखंड के ललमनिया थाना अंतर्गत घोरमोहना गांव भारत नेपाल बार्डर स्थित नो मेंस लैंड पर छः दिवसीय भव्य जय गुरुदेव नाम प्रभु का सत्संग सम्मेलन आयोजित होने को लेकर हुई बैठक। बैठक में कार्यक्रम को सफल संचालन से लेकर रथ यात्रा एवं अन्य सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा हुई। जय गुरुदेव के शिष्य जगदीश साह और कृष्णदेव महतो ने सभी से सहयोग की अपील की।
इस बैठक में ललमनियां के सरपंच दिलशाद आलम, मुखिया आजाद मंसूरी, नेपाल नवराज पुर के मेयर शिवा यादव, वॉर्ड 5 के अध्यक्ष जय प्रकाश यादव, SSB लौकहा के SI रमणीकांत राय, ललमनिया ओपी के ASI महबूब आलम, नेपाल पुलिस के SI अमित राय, नेपाल APF के SI रमेश पांडेय समेत उमेश दास, सूरत लाल यादव, जान मंसूरी, विनोद महतो आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment