नए साल के आगाज़ पर गुरुद्वारा में दिनभर चहल-पहल
नगर संवाददाता : मधुबनी
शहर के किशोरी लाल चौक से सटे गुरुद्वारे में रविवार को गुरु गोविंद सिंह जयंती एवं नए साल की खुशियों को लेकर दर्शनार्थियों की चहल-पहल बनी रही । कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुबाणी के पाठ से हुआ । इस मौके पर पंजाब के लुधियाना से आए कलाकारों भक्ति पूर्ण संगीतमय भजन का आयोजन किया गया । गुरुबाणी की मधुरता में उपस्थित श्रद्धालु श्रोतागण जैसे खो गए थे ।
भजन कार्यक्रम के दौरान सरदार अंकीबर सिंह ने तबले पर संगत किया, सरदार इकबाल सिंह ने हारमोनियम बजा कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। सरदार रबाब विक्रमजीतसिंह रबाब वाद्ययंत्र बजाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। सरदार अंशदीप सिंह ने पंजाब का मशहूर वाद्य यंत्र तौष पर संगत किया । प्रिंसिपल सरदार सुखविंदर सिंह एवम् जम्मू से आए ज्ञानी हरविंदर सिंह ने जिला वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि धन कमाए , तेजस्वी बने , अच्छे स्वास्थ्य और प्रभु में मन लगाएं जिससे कि उनके जीवन में सुख समृद्धि बना रहे ।
No comments:
Post a Comment