ठंड से कांप रहे जच्चा- बच्चा
नगर संवाददाता : मधुबनी
सदर अस्पताल के चाइल्ड वार्ड एवं पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में वार्मर ( ब्लोअर) इंस्टॉल नहीं किए जाने के कारण दिन तो जैसे तैसे कट जाता है लेकिन रात को रजाई भी आराम नहीं दे पा रही है ।
इस ठंड में इलाज के लिए आए बच्चे तथा उनके परिजन ठिठुरने को मजबूर हैं ।
राजनगर प्रखंड के भगवानपुर गांव से इलाज कराने पहुंची बच्चे की मां ने बताया कि गिलास में रखी किरोसिन तेल को पीने का पानी समझ कर धोखे से गटक गया ।
उन्होंने कहा कि सुबह के 10 बजे चाइल्ड वार्ड में भर्ती की गई है ।
हो सकता है कि डॉक्टर की सलाह पर यहां रात गुजारनी पड़े ।
अभी तो शाम के 4:00 बजे हैं, पूरी रात बाँकी है ।
रात में और अधिक ठंड बढ़ने की संभावना है ।
ऐसे में वार्ड में ब्लोअर ना लगाया जाना अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है l
दूसरी ओर चाइल्ड वार्ड में इलाज को आए कई बच्चों के परिजनों ने भी अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस भीषण ठंड में ब्लोअर की व्यवस्था नहीं किए जाने पर असंतोष व्यक्त किया ।
No comments:
Post a Comment