उगता सूरज जीवन में प्रचुर आनंद और समृद्धि भर दे : पूर्व विधान पार्षद
नगर संवाददाता : मधुबनी
मकर संक्रांति की रोज से ही पृथ्वी उत्तरायण हो जाती है लिहाजा पृथ्वी पर पड़ने वाली सूरज का किरण हमारे जीवन में एक नई ऊर्जा लेकर आती । उगता सूरज जीवन में प्रचुर आनंद और समृद्धि से भर दे ।
यह बातें ( एक्स मेंबर ऑफ लेजिसलेटिव काउंसिल ) पूर्व एमएलसी सुमन कुमार महासेठ ने मकर संक्रांति सह मिथिला के प्रसिद्ध व्यंजन चुरा, दही, खिचड़ी ,आचार ,पापड़ , लाई के निमंत्रण पर आए तमाम अतिथियों स्वागत करते हुए कहा ।
दूसरी ओर उन्होंने ने कहा कि आगामी 2024 में लोकतंत्र का महापर्व हम सभी की भागीदारी बिल्कुल निष्ठा के साथ होनी चाहिए । मौके पर भाजपा मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, तथा जिले के कोने-कोने से आए भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता, सहित आमजन लोगों ने मकर संक्रांति के उपलक्ष पर आयोजित भोज में शामिल होकर आनंद उठाया ।
No comments:
Post a Comment