धूमधाम के साथ मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
मधुबनी जिला के जयनगर के सुभाष चौक के समीप महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज कुमार पासवान और संचालन सत्येंद्र यादव ने किया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने सुभाष चन्द्र बोस के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर राज कुमार पासवान ने नेता जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे। सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा में कटक में हुआ था। नेताजी ने देश की आजादी के लिए आजाद हिन्द फौज का गठन किया था। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा बुलंद करने वाले सुभाष चंद्र बोस आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं। उन्होंने आजाद हिन्द फौज का गठन किया। सुभाष चंद्र बोस के क्रांतिकारी विचारों से प्रभावित होकर कई युवा आजाद हिन्द फौज में शामिल हुए और देश की आजादी में अपना योगदान दिया। नेता जी के विचार आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं।
वही सत्येंद्र यादव ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस देश को आजाद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके द्वारा गठित आजाद हिन्द फौज से अंग्रेज शासक घबड़ा गए थे और अंतत: आजादी मिली उन्होंने नारा दिया था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। आज भी युवाओं में जोश भरता है।
इस मौके पर सरोज कुमार सुमन,योगेंद्र गोईत,विनोद गोईत,उपेन्द्र कपरी,नीतीश कुमार,पंकज कुमार, सुजीत कुमार,संजीव चौधरी,अनिल ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment