Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, 2 January 2023

गुप्ता शॉपिंग सेंटर में लकी ड्रॉ का शुभारंभ

 टिकारी प्रखंड के पलुहड पंचायत के पूर्व मुखिया सह टेकारी नगर परिषद के पूर्व सभापति प्रत्याशी राकेश रंजन के द्वारा  गुप्ता शॉपिंग सेंटर में किया गया लक्की ड्रा शुभारंभ  


गया से धीरज गुप्ता की रिपोर्ट



गया पंचानपुर मुख्य मार्ग पर स्थित गुप्ता शॉपिंग सेंटर में आज लक्की ड्रा का आयोजन किया गया। गुप्ता शॉपिंग सेंटर के इस लकी ड्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर  पलुहड़ पंचायत के पूर्व मुखिया सह टिकारी नगर परिषद के सभापति  पूर्व प्रत्याशी राकेश रंजन के द्वारा कार्यक्रम का  शुभारंभ किया गया। इस प्रतिष्ठान के संचालक ने बताया कि प्रति वर्ष लक्की ड्रा का आयोजन गुप्ता शॉपिंग सेंटर के द्वारा किया जाता है।जिसमें विजेता को ड्रा के जरिये जो उपहार निकलता है उसे दिया जाता है।जिसमे प्रथम पुरस्कार में फ्रीज रखा गया था वही द्वितीय पुरुस्कार में वासिंग मशीन और तृतीय पुरुस्कार में एल, ई ,डी ,टि वी इसके साथ चौथे नंबर आनेवाले विजेता को ट्रॉली बैग और पांचवे विजेता को मिक्सी दिया गया ।गुप्ता शॉपिंग सेंटर के संचालक ने कहा कि आज नया साल के अवसर पर हम अपने ग्राहको के लिए सुनहरा अवसर लेकर आए हैं प्रथम पुरस्कार विजेता प्रमोद साव ,ग्राम पड़रिया जिसका कूपन संख्या 280 है गुप्ता शॉपिंग सेंटर की ओर से लक्की ड्रा में फ्रिज दिया गया ।वही  दूसरा विजेता रविंद्र कुमार ग्राम नेपा इसका कूपन संख्या 374 जिन्हें वाशिंग मशीन गुप्ता शॉपिंग सेंटर की ओर से दिया गया। तृतीय पुरस्कार विजेता शुभम कुमार ग्राम पंचानपुर जिसका कुपन संख्या 524, जिन्हें एलइडी टीवी 32 इंच का दिया गया चौथे पुरस्कार विजेता सोनाली कुमारी ग्राम पंचानपुर कूपन संख्या 153 जिन्हें गुप्ता शॉपिंग सेंटर में लगे लकी ड्रा के अवसर पर ट्रॉली बैग दिया गया पांचवा पुरस्कार विजेता रंजीत कुमार मुर्गी बीघा परैया कूपन संख्या 357 जिन्हें मिक्सी गुप्ता शॉपिंग सेंटर की ओर से प्रदान किया गया एवं अन्य सभी लक्की ड्रा प्रतिभागी को एक-एक बैंग दिया गया । इस लक्की ड्रा के आयोजन करता सुनील कुमार वर्मा ,रंजन कुमार गुप्ता फाउंडर, रोहित कुमार co-founder सौरभ कुमार, सूरज कुमार, पंकज कुमार, जोकि गुप्ता शॉपिंग सेंटर के मैनेजर है वही सूरज कुमार, उमेश यादव, जो गुप्ता शॉपिंग सेंटर के प्रचारक के तौर पर काम करते हैं लल्लन शर्मा ,उगन स्वामी, हरेंद्र सिंह ,बंटू सिंह, इस मौके पर अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।