समाधान यात्रा के क्रम में भटपुरा गाँव पहुँचे मुख्यमंत्री
रिपोर्ट : सुरेश मिश्रा
12:01:2023
मनीगाछी (दरभंगा) : बिहार में अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा चल रही है । इसी क्रम में आज नीतीश कुमार मनीगाछी प्रखंड क्षेत्र भटपुरा गाँव मे पहुँचे और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया । फिर जीविका दीदियों द्वारा बनाये गए रंगोली को देखते हुए वे जल जीवन हरियाली योजना के तहत बनाए गए तालाब के किनारे घूमते हुए लोगों से मिलते रहे और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों को स्वीकृति पत्र सौंपा । फिर वे मखाना के बनाने की प्रक्रिया से अवगत हुए और पूरे परिसर का निरीक्षण किया । वहाँ जीविका दीदियों के साथ उनकी बैठक हुई और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा हुई । मुख्यमंत्री ने कहा कि वे धरातल पर चल रही योजनाओं को देख रहे हैं और अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं । मुख्यमंत्री के साथ आज बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी,जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, विधायक ललित यादव, विनय कुमार चौधरी, पूर्व विधायक डाक्टर फराज फातमी जी,जद यू जिला अध्यक्ष गोपाल मंडल, डाक्टर रामप्रवेश पासवान, जिला परिषद अवधेश कुमार यादव, सहित दर्जनों लोगों ने मुख्यमंत्री जी का भव्य स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment