जिला उर्दू भाषा कोषांग के द्वारा उर्दू भाषा के विकास के लिए कार्यक्रम का आयोजन होगा
उर्दू के प्रति जागरूकता के लिए फरोग- ए- उर्दू सेमिनार का होगा आयोजन
12 जनवरी की सुबह जिले के कवियों और शायर भी अपना नज़्म पेश करेंगे
नगर संवाददाता : मधुबनी
उर्दू भाषा के प्रति जागरूकता के लिए फरोग ए सेमिनार / मुशायरा तथा उर्दू कार्यशाला का आयोजन 12 जनवरी को *डीआरडीए ( विकास भवन ) के* सभा कक्ष में होगा । कार्यक्रम का उदघाटन जिला पदाधिकारी सह डीडीसी विशाल राज करेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भी उनके नेतृत्व में की जाएगी ,विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता नरेश झा शिरकत करेंगे । अब बता दें कि 12 जनवरी को होने वाले मुशायरे में उर्दू स्कूल के जाने-माने शिक्षकों तथा मदरसों के शिक्षकों की मौजूदगी रहेगी ।
No comments:
Post a Comment