Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 8 January 2023

टाउन क्रिकेट क्लब मधुबनी 107 रनों से विजयी

 झंझारपुर क्रिकेट क्लब झंझारपुर की टीम ने नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से एवं टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी की टीम ने सद्भावना क्रिकेट क्लब पंडौल की टीम को 107 रनों से हराया।

मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के तत्वावधान आयोजित मधुबनी जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता सत्र 2022 - 23 उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधेपुर बेलाही और लखशायर सतलखा के मैदान में खेला जा रहा है।रविवार को बेलाही उच्च विद्यालय के मैदान में झंझारपुर क्रिकेट क्लब झंझारपुर बनाम नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया।मौसम खराब होने के कारण मैच देर से शुरू हुआ जो 30 - 30 ओवर का खेला गया।

खेले गए मैच में नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब  की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 19.1 ओवर में 107 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई।पिन्टू कुमार 39 गेंदों में 5 चौका और 1 छक्का की मदद से 32 रन, रंजन कुमार 14 गेंदों में 3 चौका की मदद से 17 रन, दुलार चन्द्र 5 गेंदों में 2 चौका की मदद से 12 रन बनाया।

झंझारपुर क्रिकेट क्लब के गेंदवाज आदित्य राज 22 रन देकर 3 विकेट, रवि शंकर 11 रन देकर 2 विकेट, नीरज झा 24 रन देकर 2 विकेट , नीतीश झा और अंकित झा ने 1 - 1 विकेट लिया।

जबाब में बल्लेवाजी करते हुए झंझारपुर की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर  108 रन बनाया।आदित्य राज  34 गेंदों में 4 चौका और 1 छक्का की मदद से नाबाद 36 रन, राहुल कुमार 30 गेंदों में 1 चौका की मदद से 14 रन बनाया। अतिरिक्त 48 रनों का योगदान रहा।

नारायनपट्टी टीम के गेंदवाज राजीब राज 11 रन देकर 2 विकेट, आशुतोष सिंह और दीपक कुमार ने 1 - 1 विकेट लिया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेलाही के समाजसेवी रमन कुमार के हाथों झंझारपुर टीम के आदित्य राज को प्रदान किया गया।

लखशायर सतलखा के मैदान पर भी मैच देर से शुरू हुआ जिसके कारण 30 - 30 ओवर का खेला गया। मैच सद्भावना क्रिकेट क्लब सागरपुर पंडौल बनाम टाऊन क्रिकेट क्लब रेड मधुबनी टीम के बीच खेला गया।खेले गए मैच में टॉस जीतकर सागरपुर पंडौल की टीम क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। टाऊन क्रिकेट क्लब रेड की टीम पहले बल्लेवाजी करते हुए 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 265 रन बनाया। आदित्य आर्यन 52 गेंदों में 11 चौका और 4 छक्का की मदद से 77 रन, चन्द्रेश ठाकुर 35 गेंदों में 2 चौका और 4 छक्का की मदद से 47 रन, गौरब सिंह 24 गेंदों में 2 चौका और 1 छक्का की मदद से नावाद 30 रन, राजा कुमार 17 गेंदों में 3 चौका और 2 छक्का की मदद से 25 रन , मुहम्मद कादिर 10 गेंदों में 2 चौका और 1 छक्का की मदद से 14 रन और आशीष कुमार 14 गेंदों में 2 चौका की मदद से नावाद 14 रन बनाया।

सद्भावना क्रिकेट क्लब सागरपुर की टीम के गेंदवाज साकेत चौधरी 56 रन देकर 3 विकेट, नितिन, दिलशाद, लवकुशवाह और सोनू ने 1 - 1 विकेट लिया।

जबाब में बल्लेवाजी करते हुए सागरपुर की टीम 24.5 ओवर में 158 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई।अरविन्द कुमार 49 गेंदों में 7 चौका और 6 छक्का की मदद से 73 रन, निशान्त कुमार 31 गेंदों में 7 चौका की मदद से 34 रन, साकेत चौधरी 23 गेंदों में 2 चौका की मदद से 12 रन और नितिन चौधरी 13 गेंदों में 1चौका और 1 छक्का की मदद से 12 रन बनाया।

टाऊन क्रिकेट क्लब रेड के गेंदवाज गौरब सिंह 47 रन देकर 3 विकेट, आशीष कुमार 36 रन देकर 3 विकेट, लोकेश झा 11रन देकर 2 विकेट और चन्द्रेश ठाकुर 44 रन देकर 1 विकेट लिया 

मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार गौरब सिंह को दिया गया।

क्रिकेट संचालन समिति के संयोजक कालीचरण ने बताया कि सोमवार 9 जनवरी को बेलाही में टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी बनाम डायमण्ड रेड क्रिकेट क्लब पंडौल टीम के बीच एवं लखशायर सतलखा में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव बनाम टाऊन क्रिकेट एकेडमी मधुबनी टीम के बीच सुबह 9 बजे से मैच खेला जायेगा।

मौके पर टूर्नामेंट समिति के संयोजक अनिल कुमार सोनू, अपूर्व कुमार, दिलीप झा, ललित झा, पूर्व मुखिया अजय झा, मुरारी कुमार, नन्दन कुमार, सुनील कुमार झा , प्रीति कुमारी, नियाशा कुमारी सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।