एनसीसी का मेगा साइक्लोथोन पहुँचा मधुबनी
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
एनसीसी की स्थापना के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में एकता और अनुशासन का संदेश लेकर बिहार & झारखण्ड एनसीसी निदेशालय अन्तर्गत मुजफ्फरपुर ग्रुप के सात बटालियनों के कुल 25 कैडेट 1000 किमी की रोमांचक साइकिल यात्रा पर मुजफ्फरपुर से यात्रा प्रारम्भ कर आज मधुबनी ज़िला के सरिसब-पाही स्थित लक्ष्मीश्वर
एकेडमी में चल रहे एनसीसी कैम्प में पहुँचे । इस टीम में 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के सार्जेंट दयाशंकर शर्मा, लांस कॉर्पोरल गौतम कुमार झा, कैडेट शिवम कुमार सिंह एवं कैडेट जयप्रकाश शर्मा भी शामिल हैं । यह मेगा साइक्लोथोन सरिसब-पाही से 16 जनवरी को प्रस्थान करेगी और रात्रि विश्राम एसएसबी मुख्यालय, जयनगर में करेगी । पुनः सीमावर्त्ती क्षेत्रों ; यथा - हरलाखी, मधवापुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी, बेतिया, सीवान, छपरा होते हुए हाजीपुर के रास्ते 1 फरबरी को राजभवन पहुँचेगी जहाँ सभी कैडेट राज्यपाल से मिलेंगे । सरिसब-पाही कैम्प में सभी कैडेटों का स्वागत कैम्प कमान्डेंट ले.कर्नल प्रभाकरण के.पी. एवं सरिसब-पाही (प) के सरपंच श्री संतोष झा ने किया । सरपंच श्री संतोष झा ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स आज की विषम परिस्थिति में देश के लोगों को एकता और अनुशासन का संदेश देकर बहुत बड़ा काम कर रहे हैं । विकट परिस्थितियों में धैर्य धारण कर सेना का प्रशिक्षण लेकर देशसेवा का संदेश देते कैडेटों का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ । देश का भविष्य आपके हाथों में सुरक्षित है । ले.कर्नल प्रभाकरण ने इन कैडेटों की काफी हौसला अफजाई की और राष्ट्रसेवा की ओर प्रेरित किया ।
मेगा साइक्लोथोन में कैडेटों के साथ नायब सूबेदार जीतेन्द्र कुमार सिंह, हवलदार रमेश कुमार एवं एएनओ संजीव कुमार भी साथ चल रहे हैं । दूसरी ओर सरिसब-पाही में कैम्प कमान्डेंट के साथ सूबेदार मेजर वाई.बी.थापा, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय कुमार, सूबेदार महेश थापा,नायब सूबेदार उजर थापा, एएनओ संतोष कुमार,पीआई स्टाफ, जीसीआई निधि आदि सभी सैनिक एवं सिविल स्टाफ मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment