न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
09:12:2022
रहिका प्रखण्ड क्षेत्र में आयोजित तरंग स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता में 800 मीटर दौड़ में कैडेट सृष्टि झा द्वितीय स्थान, कैडेट अंजलि कुमारी तृतीय स्थान पर, लम्बी कूद प्रतियोगिता में कैडेट प्रेम कुमार प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान पर कैडेट ओम प्रकाश तथा गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कैडेट प्रीति कुमारी एवं द्वितीय स्थान पर कैडेट सृष्टि झा रही । अपने कैडेटों के अच्छे प्रदर्शन पर एनसीसी पदाधिकारी सेकंड अफसर मो.शमशीर ने कहा कि हमारे कैडेट्स पढ़ाई और देशभक्ति के साथ ही खेलकूद में भी रुचि रखते हैं, जिससे कि उनका तन और मन - दोनों स्वस्थ बना रहे । उम्मीद है कि जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी ये लोग बेहतर प्रदर्शन करेंगे ।
No comments:
Post a Comment