Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 25 December 2022

MPL-6 : हरिने ने पलामू को 54 रनों से हराया

 MPL-6 T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022/23



रिपोर्ट : प्रभु मिश्रा



◆हरिने ने पलामू को 54 रनों से हराया 

 ◆◆◆मैच समरी◆◆◆◆◆

◆छठा नॉकआउट लीग मैच।

◆हरिने v/s पलामू (झारखंड)

◆टॉस हरिने/ पहले बल्लेबाजी


◆पहले बल्लेबाजी-

◆हरिने -20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन

गोल्डी सिंह 48,हिमांशु दत्ता 32,एजाज 25,सरोज यादव 21 रन


◆गेंदबाजी-◆पलामू(झारखंड)

संजीव, शिवम 2/2 विकेट

विशाल महली,अहमद अली 1/1 विकेट


◆लक्ष्य के लिये बल्लेबाजी

◆पलामू -17 ओवर में 125 रन बनाकर ऑलआउट ।

उज्ज्वल यादव 29,निशांत 15,एस. एम राजा 11 रन


◆गेंदबाजी-हरिने

सरोज यादव,राजू पांडे, सुमन 2/2 विकेट,सरोज आनंद और अनिमेष 1/1 विकेट


◆मैन ऑफ द मैच-सरोज यादव 21 रन और 2 विकेट (हरिने)

★★★★विजेता-हरिने★★★ 

◆हरिने(c) सरोज आंनद

◆पलामू(c) एसएम राजा


◆अंपायर-अशोक चंद्रा और

अरुण मिश्रा

◆कॉमेंटेटर-प्रभु मिश्रा,राकेश कुमार नायक,राजकिशोर साह,नागेश्वर कुमार, स्कोरर-नरेश पासवान,सतीश कुमार


◆सातवाँ नॉकआउट लीग मैच -26/12/2022 सोमवार

 बनारस(यूपी) v/s कैमूर


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।