न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के जयनगर में खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने के कारण आक्रोशित किसानों ने कृषि पदाधिकारी, मधुबनी का बेला बांध चौक पर किया गया पुतला दहन किया।
उक्त कार्यक्रम को कॉमरेड जागेश्वर यादव,बिहार राज्य किसान सभा के जिला अध्यक्ष कॉमरेड रामजी यादव,बि.प्रां.खे.म.यू. के जिला सचिव कॉमरेड शशिभूषण प्रसाद, माकपा के सचिव कॉमरेड कुमार राणा प्रताप सिंह, पवन कुमार यादव, श्याम प्रसाद गुप्ता, सुकेन्द्र प्रसाद, कृष्णदेव यादव,बि.प्रां.खे.म.यू. जयनगर के अंचल सचिव उमाशंकर प्रसाद, गंगा प्रसाद सिंह, नागेश्वर यादव, राम भरोस यादव, विष्णुदेव यादव, गणेशी यादव,सहित दर्जनों किसान ने सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार राज्य किसान सभा अंचल अध्यक्ष कॉमरेड उपेन्द्र यादव ने की। वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार एवं सरकार के पदाधिकारी किसान को सरकारी दर पर खाद बीज उपलब्ध नहीं कराए तो आने वाले दिन में उग्र आंदोलन होगा जिसकी सारी जबाबदेही सरकार एवं सरकार के पदाधिकारियों की होगी।
इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment