न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
05:12:2022
बासोपट्टी थाना क्षेत्र के दो युवकों की मौत अलग अलग सड़क दुर्घटना में हो गयी।बताया जा रहा है कि एक युवक बाइक से अपने दोस्त के साथ अपने दोस्त की शादी में जयनगर जा रहा था।उसी दौरान देवधा एनएच के समीप खड़े ट्रैक्टर में ठोकर लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार युवक जख्मी हो गया।जख्मी हालत में युवक का इलाज दरभंगा के निजी अस्पताल में चल रहा है ।मृतक की पहचान हेमंत यादव के 18 वर्षीय पुत्र शिवशंकर यादव के रूप में की गई है।जख्मी युवक की पहचान भरोसी यादव के 17 वर्षीय पुत्र अनिल यादव के रूप में किया गया है।दूसरा बाइक चालक की मौत मामले को लेकर बताया जा रहा है कि युवक के पड़ोस के घर एक बगल में एक लड़की की शादी थी।शादी में खाना खाने के बाद युवक कुछ काम से बाइक से निकला।लेकिन घर से कुछ ही दूरी महथौर सहरबा टोल के समीप युवक बाइक से गिर गया।लेकिन युवक को गाँव के ही निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। डॉक्टर ने बेहतर उपचार के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया दिया।मृतक की पहचान रिखन सदा के 25 वर्षीय पुत्र दुर्गेश सदा के रूप में किया गया है।घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।कटैया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय महतो ने बताया कि घटना सुनकर ही मैं काफी विचलित हो गया।सरकार एवं पंचायत स्तर से दोनों परिवार का हरसंभव मदद किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment