न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
01:12:2022
मधुबनी जिला स्थित जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया डीहटोल के पोल संख्या 40/13 के आसपास ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। शव के पहचान हेतु ग्रामीणों ने कोशिश की, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। मामले की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा जयनगर थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर जयनगर थाना पुलिस के पदाधिकारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँची। घटना और मृतक की पहचान को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ और मामले की जानकारी एवं जाँच में जुट गई। लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। मामले को लेकर जयनगर थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि कोरहिया में ट्रेन से कटकर लगभग 38 वर्षीय अज्ञात एक व्यक्ति की मौत हो गई । शव की शिनाख्त नहीं हो सकी ।मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। मृतक की पहचान हेतु आसपास के क्षेत्रों से जानकारी जुटाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment