मिथिलांचल के प्रसिद्ध समाजशास्त्री प्रोफेसर उग्रनाथ झा के निधन से शोक
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
25:12:2022
मिथिलांचल में समाजशास्त्र के जनक कहे जाने वाले उग्रनाथ
झा का आज सुबह निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे । उन्होंने अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ा है। पैतृक गांव धर्मपुर.... विदेश्वर स्थान में कल उनका दाह संस्कार होगा ।
बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रोफेसर झा के निधन से समाजशा
स्त्र के एक युग का आज अंत हो गया।
सी एम कॉलेज दरभंगा में समाजशास्त्र की पढ़ाई जब 1961 में शुरू हुई तो प्रोफेसर झा व्याख्याता के रूप में नियुक्त हुए । कालांतर में जब ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर समाजशास्त्र की पढ़ाई शुरू हुई तो 1975 में इन्हें वहां पदस्थापित किया गया। स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग से प्रोफेसर झा 30 नवंबर 97 को सेवानिवृत्त हुए।
प्रोफेसर झा ने दर्जनों पुस्तकें लिखी है जिनमें पंजी व्यवस्था पर उनकी पुस्तक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शोधार्थियों के लिए उपयोगी साबित हुई है।
No comments:
Post a Comment