रिपोर्ट : चन्दन कुमार
बिस्फी : प्रखंड मुख्यालय में जदयू द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। साथ ही सभी पार्टी के पंचायत अध्यक्षों एवं प्रखंड पदाधिकारियों को पाग -गमछा- माला से सम्मानित किया गया और सम्मान पत्र दिया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर ने कहा की राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जो विकास हुआ है इस को देख राज्य भर मे जनता जदयू से जुड़ रही है और मुख्यमंत्री का हाथ मजबूत कर रही है । पार्टी कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2024 एवं 2025 की चुनाव की तैयारी में अभी से लग जाएँ और गांव गांव जाकर मुख्यमंत्री द्वारा किये गये कार्यों को जनता तक पहुंचाएं । साथ ही उन्होंने इशारों इशारों मे बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में कुछ लोग हिंदू- मुस्लिम की राजनीति कर रहे हैं, एक दूसरे को लड़ाने में लगे हुए हैं, इस से हम सभी लोगों को सावधान रहना है और इस के बहकावे मे नहीं आना है ।इस अवसर पर जहीर परसौनवी, इफ़्तेख़ाऱ जिलानी, सीमा मंडल, राजेंद्र कुशवाहा सहित अन्य लोगों ने भी सभा को सम्बोधित किया ।
No comments:
Post a Comment