न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिला के जयनगर में स्थानीय व्यापारी राजीव गुप्ता के असमायिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। भगवान से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखा।
इस मौके पर खजौली विधानसभा के विधायक अरूण प्रसाद ने उन्हें नमन करते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। स्थानीय विधायक ने कहा कि राजीव गुप्ता सामाजिक कार्यों में काफी चढ़ बढ़कर रूचि लेते थे, उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व को कतई भुलाया नहीं जा सकता है।
विदित हो कि राजीव गुप्ता जयनगर के एक व्यापारी संस्था के उपाध्यक्ष एवं बीजेपी के पूर्व नगर मंत्री भी थे।
उक्त शोक सभा में उद्धव कुंवर, आनंद पूर्वे, सुधीर खर्गा, निलेश सिंह, अश्विनी नायक, किशुन देव सहनी, राज कुमार सिंह, राजेश गुप्ता, श्याम किशोर सिंह, सूरज गुप्ता, सरोज गोहिवार, राजेश सिंह, सोनी चौधरी, प्रमिला पूर्वे समेत अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment