उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड के उसराही के आमाटोल गॉव में शुक्रवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन हुआ। ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार एवं जयनगर के प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में अगर आप बचत नहीं करते हैं, तो आप कर्जदार हो जाएंगे। इसलिए बचत करना सीखें, क्योंकि आज का बचत ही कल की मुस्कान है। इसलिए इस मिनी शाखा में अपना खाता खुलवाकर आप बचत की राशि जमा कर सकते हैं। इस शाखा में प्रत्येक लाभार्थी को रूपे कार्ड मिलेगा जिससे आप जमा एवं निकासी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत भी खाता खोला जाता है। इसके तहत ग्राहक आधार कार्ड संख्या खातों से जोड़कर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने लोगों को इस शाखा से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि बहुत सारी योजनाएं हैं, जो इस ग्राहक सेवा केंद्र में उपलब्ध है। इसलिए आप सभी ऐसे योजनाओं का भरपूर लाभ उठावें। वहीं जयनगर के प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि ऐसी छोटी शाखा से गरीब मजदूरों को काफी मदद मिलेगी और अब वे लोग कुछ राशि बचत कर जमा भी कर सकेंगे। इस मौके पर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अशोक कुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment