Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 3 December 2022

उपद्रवी लड़कों को मिली चेतावनी

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

03:12:2022


दरभंगा के मनीगाछी थानाक्षेत्र में सकरी स्टेशन के समीप ब्रह्मपुर में अवस्थित है उत्क्रमित मध्य विद्यालय । मधुबनी ज़िला की निवासी एक शिक्षिका यहाँ पदस्थापित हैं । पिछले कुछ दिनों से वहाँ के कुछ स्थानीय लड़के शिक्षिका को विद्यालय आते-जाते समय परेशान कर रहे थे । नतीजतन आज शिक्षिका ने विद्यालय पहुँच सारी बातें अपने सहयोगियों को बताई तो सभी शिक्षक पठन-पाठन ठप कर समस्या समाधान के लिए बैठ गए । इस बात की जानकारी इलाके के प्रबुद्ध लोगों को मिली तो लगभग 100 की संख्या में ग्रामीण जुट गए । फिर सारी बातें खुलकर हुई और उपद्रवी लड़कों को चेतावनी दी गई कि अगर दुबारा ऐसी घटना घटी तो कानूनी कार्रवाई होगी और जुर्माना भी लगेगा । इस दौरान सरपंच कैलाश चौधरी, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार साहु, चन्दन झा, श्याम साहु, रंजीत साहु,पंचायत समिति सदस्य रजनीश झा, वार्ड सदस्य आनन्द मण्डल सहित समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोग उपस्थित थे ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।