हस्तशिल्प चौपाल सह परिचर्चा कार्यक्रम का एसएसबी ने किया आयोजन
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के जयनगर में हस्तशिल्प चौपाल सह परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन एसएसबी कैम्प बल्डीहा जयनगर में किया गया ।
इस अवसर पर सहायक निर्देशक, हस्तशिल्प, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के बी.के. झा ने अपने संबोधन में कहा कि भारत गांवों का देश है। यहां हस्तशिल्प की अपनी लंबी परंपरा रही है, जिसका सामाजिक सांस्कृतिक महत्व है। आज हम आधुनिक तकनीक से जुड़ रहे हैं, लेकिन परंपरागत हस्तशिल्प से कट रहे हैं। ऐसे में इस कार्यशाला का अपना महत्व है। अर्थव्यवस्था और समाज की व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है कि विभिन्न ट्रेडों के हस्तशिल्पियों, कारीगरों तथा अन्य पारंपरिक उद्योगों से जुड़ी महिलाओं को प्रशिक्षित कर समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास हो। उन्होंने कहा कि पारंपरिक हस्तशिल्पी एवं कारीगर जब खुशहाल तथा समृद्ध होंगे, तभी समाज खुशहाल होगा और अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट राम विशाल ने दीदियों से बातचीत करते हुए लघु एवं कुटीर उद्योग के तहत बनाए जा रहे सामानों की बिक्री हेतु ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग इच्छुक हों, वह इस हस्तशिल्प चौपाल में अपना रजिस्ट्रेशन क
रवा लें और इसका फायदा जरूर लें ।
इस मौके पर सुनील कुमार,तारानन्द ठाकुर,वकील यादव,सविता देवी,मोहम्मद नौशाद सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment