नगर संवाददाता : मधुबनी
20:12:2022
विगत 18 दिसंबर को हुए नगर निकाय चुनाव का परिणाम जानने के लिए आर के कॉलेज स्थित मतगणना केन्द्र के बाहर और अंदर आज सुबह से प्रत्याशियों ,समर्थक और अभिकर्त्ताओं की भीड़ हर पल बढ़ने लगी थी ।
सड़क के दोनों ओर सजी फूल- मालाओं की दुकान पर समर्थकों ने फूल की खरीदारी की । जैसे-जैसे ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रत्याशियों की जीत की खबर आती समर्थकों के बीच उल्लास का माहौल देखते ही बन रहा था । मतगणना केंद्र के बाहर की तस्वीर ऐसी थी कि जब रुझानों की लीड बढ़नी शुरू हुई तो एक समर्थक ने बिना साज बाज बिना ढोल की थाप के ही भांगड़ा करना शुरू कर दिया और अबीर गुलाल उड़ाई ।
उन्हें देखकर अन्य समर्थक भी खुशियों से झूम उठे।
सुरक्षा की दृष्टिकोण से सैकड़ों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था
जो चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर बनाए हुए थे।
एसडीएम अश्विनी कुमार तथा एसडीपीओ राजीव कुमार संयुक्त रुप से मॉनिटरिंग करते रहे ।
मतगणना केंद्र आर के कॉलेज परिसर के प्रवेश द्वार पर गहन जांच पड़ताल के बाद ही लोगों को अंदर आने दिया जा रहा था।
विदित हो कि प्रवेश द्वार पर दो मैजिस्ट्रेट ने वहां की कमान संभाल रहे थे ।
लिहाजा गहन जांच पड़ताल के बाद ही प्रत्याशी अभिकर्ता और मीडिया के लोगों को एंट्री दी जा रही थी।
विदित हो कि सुबह से लेकर दोपहर तक
आर के कॉलेज के बाहर समर्थकों का हुजूम अपने प्रत्याशियों के परिणाम जानने के लिए उत्सुक थे।
इन सभी को नियंत्रित करने के लिए किशोरी लाल चौक से लेकर आरके कॉलेज तक पुलिस अलर्ट मोड में तैनात थी
जिससे कि किसी भी तरह की अनहोनी से निपटा जा सके।
आर के कॉलेज परिसर में टाउन थाना के पुलिस फोर्स के अतिरिक्त कमांडो, बम निरोधक दस्ता , एम्बुलेंस में बैठे चिकित्सक भी मुस्तैद थे
जिससे किसी भी तरह की परेशानियों को न झेलना पड़े।
मतगणना की वजह से सड़क की यातायात थोड़ी शिथिल पड़ गई।
बीच-बीच में भीड़ के कारण एंबुलेंस की रफ्तार भी धीमी हुई।
इसी बीच कॉलेज आए कई स्टूडेंट्स को वापस लौटना पड़ा।
कुछ छात्रों ने बताया कि कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर मतदान होने की सूचना नोटिस बोर्ड पर लगानी चाहिए थी l
No comments:
Post a Comment