न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
पंडौल प्रखण्ड के सरिसब-पाही(पू) पंचायत के बिट्ठो गाँव में अयाची डीह विकास समिति की बैठक डॉ. विद्यानन्द झा के आवास पर हुई । इस बैठक की विगत बैठक की संपुष्टि की गई । साथ ही समिति की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया । सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि संरक्षक मण्डल में डॉ. किशोरनाथ झा, डॉ. जगदीश मिश्र, डॉ. कर्नल सुधीर कुमार झा,श्री तेजकर झा, श्री मदन झा एवं श्री निर्भयनाथ मिश्र रहेंगे तथा कार्यकारिणी समिति में अध्यक्ष प्रो. अशर्फी कामति, उपाध्यक्ष श्री उदय कुमार झा, सचिव डॉ. संजीव कुमार झा, संयोजक श्री रामबहादुर चौधरी एवं कोषाध्यक्ष श्री रतिनाथ झा को बनाया गया ।
इस अवसर पर आदित्य मण्डल, कृष्णकांत मण्डल, सुजीत झा, अंजीत प्रसाद, धीरज कुमार, डॉ. अनुराग मिश्र सहित कई बुद्धिजीवी एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment