रजिस्ट्री ऑफिस का किरानी ISI के संपर्क में
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मुजफ्फरपुर के कटरा स्थित रजिस्ट्री ऑफिस का किरानी रवि चौरसिया (जमालपुर, मुंगेर निवासी) को दिनांक 15:12:2022 को कटरा थानाध्यक्ष ललित कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया । छापामारी टीम में बीएमपी के जवान शामिल थे । पूछताछ में रवि चौरसिया ने बताया कि पहले वह भारी आयुध कारखाना, अवाडी(तमिलनाडु), जो रक्षा मंत्रालय के अधीन है, में लिपिक के पद पर काम करता था । सोशल मीडिया पर उसका परिचय शान्वी शर्मा (छद्म नाम) से हुआ जो ISI एजेंट के रूप में काम करती है । वह इसके प्रेमजाल में फंस गया । रवि चौरसिया इसी एजेंट को पैसे के लोभ में टैंक,तोप सहित भारी हथियारों के फोटो और गोपनीय दस्तावेज़ सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों के माध्यम से भेजता था और बदले में स्टेट बैंक के अपने खाते में ऑनलाइन भुगतान लेता था । कटरा में काम करने के दौरान भी वह उस महिला के प्रेमजाल में फंसा हुआ है और उसके मोबाइल की मेमोरी में अभी भी सेना सम्बन्धी कई गोपनीय जानकारी छिपी हुई है ।
कटरा थाना में रवि चौरसिया के विरुद्ध काण्ड संख्या - 442/22 ; दिनांक - 15:12:2022 दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है । उसके मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है ।
No comments:
Post a Comment