न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिला के मधवापुर निवासी मो.रियाज,पिता अलाउद्दीन शेख जन अधिकार पार्टी,युवा शक्ति के जिला सचिव बनाए गए हैं ।मो.रियाज के जाप युवा शक्ति के जिला सचिव बनने की खबर से कार्यकर्ताओ में खुशी है । विदित हो कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के दिशा-निर्देश के आलोक में जाप युवा शक्ति के मधुबनी जिलाध्यक्ष नजामुद्दीन अंसारी ने इन्हें जाप युवा शक्ति का जिला सचिव मनोनीत किया है । मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में मो.रियाज जाप छात्र परिषद के जिला महासचिव पद पर तीन बार रह चुके है ।वे सक्रिय रहकर संगठन का दायित्व बखूबी निभाते रहे हैं ।मो.रियाज के जाप युवा शक्ति के जिला सचिव बनने पर जाप के कई वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्त्ताओं एवं उनके ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है । युवा नेत्री प्रिया राज का कहना था कि ऐसे नेता के सक्रिय होने से संगठन और ज्यादा मजबूत होगा ।
No comments:
Post a Comment