Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 10 December 2022

कमला नहर खुदाई से किसानों को परेशानी : नहर पर पुल बनाने की माँग

 कमला नहर खुदाई से किसानों का खेत तक आवागमन बाधित होने पर किसानों का रोषपूर्ण प्रदर्शन : नहर पर पुल बनवाने की मांग


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


मधुबनी जिला के जयनगर के देवधा दक्षिणी पंचायत के अंतर्गत वार्ड नंबर 3 से उत्तर डीहवार स्थान के समीप नहर, जो कमलानदी से उमगाँव की ओर जाती है, वहाँ नहर पर पुल का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसी को लेकर आज नहर के समीप ग्रामीणों ने धरना देकर पुल का निर्माण करवाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देने की बात कही। इस मौके पर बैरा पंचायत के उपमुखिया बृज किशोर यादव ने कहा कि ग्रामीणों को नहर पर पुल का निर्माण नहीं होने से उत्तर दिशा में जाने-आने में लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।इसलिए जल्द से जल्द यहाँ पुल का निर्माण हो इसके लिए हमलोगों ने सरकार को ज्ञापन दे दिया है और हमलोग आज एग्जीक्यूटिव से मिलेंगे ।जब तक कोई फैसला नही हो जाता, तब तक सरकार के द्वारा जो जेसीबी से काम हो रहा है उसे बाधित किया जाएगा और जब तक हमलोगों की सुविधा के लिए पुल नही बनेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

इस मौके पर जयनगर के प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विपिन गोहिवार,जामुन चौधरी,अरविंद यादव,इंदल यादव,

सुनील यादव,रूदल यादव,रासलाल यादव,लाल बाबू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।