कमला नहर खुदाई से किसानों का खेत तक आवागमन बाधित होने पर किसानों का रोषपूर्ण प्रदर्शन : नहर पर पुल बनवाने की मांग
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिला के जयनगर के देवधा दक्षिणी पंचायत के अंतर्गत वार्ड नंबर 3 से उत्तर डीहवार स्थान के समीप नहर, जो कमलानदी से उमगाँव की ओर जाती है, वहाँ नहर पर पुल का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसी को लेकर आज नहर के समीप ग्रामीणों ने धरना देकर पुल का निर्माण करवाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देने की बात कही। इस मौके पर बैरा पंचायत के उपमुखिया बृज किशोर यादव ने कहा कि ग्रामीणों को नहर पर पुल का निर्माण नहीं होने से उत्तर दिशा में जाने-आने में लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।इसलिए जल्द से जल्द यहाँ पुल का निर्माण हो इसके लिए हमलोगों ने सरकार को ज्ञापन दे दिया है और हमलोग आज एग्जीक्यूटिव से मिलेंगे ।जब तक कोई फैसला नही हो जाता, तब तक सरकार के द्वारा जो जेसीबी से काम हो रहा है उसे बाधित किया जाएगा और जब तक हमलोगों की सुविधा के लिए पुल नही बनेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
इस मौके पर जयनगर के प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विपिन गोहिवार,जामुन चौधरी,अरविंद यादव,इंदल यादव,
सुनील यादव,रूदल यादव,रासलाल यादव,लाल बाबू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment