न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
01:12:2022
बासोपट्टी थानाक्षेत्र के डामू पंचायत में शौच करने के दौरान दो सगे भाइयों की मौत तालाब में डूबने से हो गयी।घटना सुबह की बताई जा रही है।मृतक बच्चों की पहचान डामू गाँव के मोहम्मद सिराजुल के 6 वर्षीय पुत्र अकरम एवं 7 वर्षीय पुत्र इकबाल के रूप में की गई ।घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाना पुलिस को दी।घटना स्थल पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।बताया जा रहा है कि दोनों सगे भाई का पिता प्रदेश में रहकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।घटना के समय मृतक की माँ खेत में धान काटने के लिए गयी थी।उसी दौरान दोनों सहोदर भाई शौच के लिए पोखर के पास गया था।उसी दौरान दोनों की पोखर में डूबने से मौत हो गयी।घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment