Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 1 December 2022

सदर एसडीओ के विरुद्ध कृषि विभाग आंदोलन पर

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

01:12:2022


मधुबनी में आज से जिला के कृषि विभाग के  पदाधिकारी एवं कर्मी सदर एसडीओ अश्विनी कुमार के व्यवहार से क्षुब्ध होकर अनिश्चितकालीन अनशन पर चले गए हैं । सदर एसडीओ के नाम प्रेषित ज्ञापन में उनलोगों ने कहा है कि दिनांक - 30:11:22 को सदर एसडीओ ने सप्ता पंचायत अन्तर्गत लहेरियागंज के एक प्रतिष्ठान में छापामारी किया । उस वक़्त छापेमारी में सहयोग के लिए जिला कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक, आत्मा, मधुबनी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे । छापेमारी के दौरान सदर एसडीओ ने इन कृषि पदाधिकारियों को अपमानित करते हुए थप्पड़ जड़ दिया । इसी दुर्व्यवहार के विरोध में दिनांक - 1:12:2022 से अनिश्चितकालीन धरना पर जिला के कृषि विभाग के सभी कर्मी समाहरणालय के समक्ष धरना पर बैठ रहे हैं । धरना पर बैठे कर्मियों को मांग है कि सदर एसडीओ अश्विनी कुमार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई एवं विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ किया जाए । माँग पूरी होने तक विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी धरना एवं आंदोलन पर बैठे रहेंगे ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।