न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
08:11:2022
सोमवार की देर रात बिजली का ट्रांसफार्मर लेकर एक ट्रक झंझारपुर की ओर से दरभंगा की ओर NH 57 पर जा रही थी । उसके सामने एक बाइक सवार गलत लेन में बाइक चलाने लगा तो उसे बचाने के चक्कर में वह ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गई और कुछ हिस्सा विपरीत लेन वाली सड़क पर चला गया । दूसरी तरफ आलू लदी ट्रक आ रही थी जिसके ड्राइवर ने ट्रांसफॉर्मर वाली ट्रक को दुर्घटनाग्रस्त होते देख अपनी ट्रक दाईं ओर लेकर रोकने का प्रयास किया जिससे वह ट्रक भी डिवाइडर भी चढ़ गई । नतीजा हुआ कि बिचले हिस्से में ट्रक की टक्कर हो गई और फलतः ट्रांसफॉर्मर में लीकेज हुआ । लीकेज से अंदर का तेल बाहर निकल कर फैलने लगा और उसमें आग लग गई । भीषण आग की चपेट में आने से दोनों ट्रक जलने लगी । आसपास के लोगों ने देखा तो वे लोग दौड़ पड़े और हाइवे पर चल रहे लोगों को सावधान करने लगे । कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुँची । यद्यपि स्थानीय सूत्रों के अनुसार आज सुबह तक ट्रक से धुआँ निकल रहा था । स्थानीय पुलिस प्रशासन ने रात में ही स्थिति को काबू में करने की कोशिश की । ड्राइवर और खलासी खबर लिखे जाने तक फरार बताए जाते हैं । पुलिस कार्रवाई जारी है ।
No comments:
Post a Comment