Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, 30 November 2022

दहेज प्रथा के विरुद्ध NCC कैडेटों का शपथ

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

30:11:2022


24:11:2022 से 01:12:2022 तक पंडौल प्रखण्ड के सरिसब-पाही स्थित लक्ष्मीश्वर एकेडमी, सरिसब में चल रहे 15वें सीएटीसी एनसीसी कैम्प में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शपथग्रहण समारोह का आयोजन हुआ । 34 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग अफसर एवं कैम्प कमान्डेंट ले.कर्नल प्रभाकरण के.पी. द्वारा क्लोजिंग एड्रेस किया गया । साथ ही आर.के.कॉलेज, मधुबनी, एलएनजे कॉलेज,  झंझारपुर, वाट्सन स्कूल, मधुबनी, जीएमएसएस स्कूल, मधुबनी, लक्ष्मीश्वर एकेडमी, सरिसब, सरकारी विद्यालय, पोखरौनी, बेंगरा, ड्योढ़ (घोघरडीहा)सहित कई ट्रूप एवं कंपनी के कैडेटों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें जट-जटिन लोकनृत्य काफी सराहा गया । लक्ष्मीश्वर एकेडमी के प्रधानाचार्य, लक्ष्मीश्वर संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सतीश चंद्र ठाकुर के साथ ही लक्ष्मीश्वर एकेडमी के एनसीसी अफसर डॉ संतोष कुमार एवं एनसीसी एलुमनाई एसोसिएशन के आजीवन सदस्य उदय कुमार झा को मंच पर कैम्प कमांडेंट ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया । सबसे खास बात इस कैम्प की यह रही कि सभी लड़के कैडेटों ने जहाँ दहेजमुक्त विवाह करने की शपथ ली वहीं लड़कियों ने दहेजलोभियों से शादी नहीं करने की शपथ ली । साथ ही सभी कैडेटों ने यह भी प्रण लिया कि जो कोई भी दहेज लेकर यदि शादी करेंगे तो उन्हें हतोत्साहित किया जाएगा । इस अवसर पर ले.कर्नल प्रभाकरण ने कहा कि दहेज बहुत बड़ा अभिशाप है जिससे सबको मिलकर लड़ना होगा । हमारे कैडेट सीमाओं की सुरक्षा सीखने के साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों से लड़ना भी सीख रहे । 

सीनियर अंडर अफसर मानसी गुप्ता एवं सीनियर अंडर अफसर ऋतिक कुमार चौधरी ने कहा कि न तो खुद शादी में दहेज लेंगे न दहेजलोभी से शादी करेंगे ।

   इस अवसर पर कैप्टेन रवींद्र कुमार ठाकुर, सूबेदार मेजर खड़क बहादुर आले, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय कुमार, सूबेदार वाई. बी.थापा, सभी ट्रूप कमांडर, एनसीओ, विद्यालय के शिक्षकगण, पंडौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साकर्मी उपस्थित थे । मंच संचालन जीसीआई सीमा कुमारी एवं अंडर अफसर रौशनी मिश्रा ने की ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।