योजना और विकास के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए समग्र, समावेशी एवं सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने के लिए हुई द्वितीय ग्राम सभा
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
05:11:2022
मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के दुल्लीपट्टी पंचायत की मुखिया रुपम कुमारी की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय, दुल्लीपट्टी में सबकी योजना और विकास के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए समग्र, समावेशी एवं सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने के लिए द्वितीय ग्राम सभा हुई । बैठक में सभी ग्राम पंचायत वासी और पंचायत प्रतिनिधियों को ग्राम पंचायतराज दुल्लीपट्टी के वार्ड सदस्य चंदन गुप्ता, नरेश पासवान, उप मुखिया प्रमोद गुप्ता, चन्द्रशेखर सिंह, जीवछ पासवान समेत अन्य वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव राम बाबू यादव, मनरेगा विकास के पंकज कुमार मिश्र के साथ ग्रामीण चन्द्रेश्वर यादव, राजकुमार पंडित, भोगेंद्र सिंह, शिक्षाविद् मनीष कुमार समेत अनेकों ग्रामीण उपस्थित रहे।
मध्य विद्यालय दुल्लीपट्टी में तोरण द्वार का निर्माण और चहारदीवारी का जीर्णोद्धार, राष्ट्रीय राजमार्ग से विद्यालय भवन तक पक्की सड़क का निर्माण, बालिका शौचालय के जीर्णोद्धार एवं बालिका यूरीनल का निर्माण, अन्य सभी मध्य विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय के मुख्यद्वारऔर चहारदीवारी का निर्माण, वार्ड नं 9 में पैक्स गोदाम के पास ट्रांसफार्मर लगाने का निर्णय, सभी वार्डों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भवन का निर्माण और आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित करने के लिए आंगनबाड़ी सेविका की बहाली का निर्णय, सभी लाभुक योजना को सभी जरुरतमंद ग्रामीणों तक शीघ्रता शीघ्र पहुंचाने का निर्णय लिया गया। वार्ड नं 13 में नाला के ऊपर मदन ठाकुर घर के पास पुल का निर्माण के साथ कई अन्य सड़क और पुल का निर्माण का निर्णय लिया गया।
No comments:
Post a Comment