Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, 9 November 2022

गरीब सवर्णों की उम्मीदें जगी : प्रो.अमरेश श्रीवास्तव

 आरक्षण आदेश पर  वैधानिक मुहर लगाने से गरीब सवर्णों की उम्मीदें जगी 


रिपोर्ट : संदीप कुमार 

09:11:2022


अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार झा की अध्यक्षता में प्रो अमरेश श्रीवास्तव के परिसर में एक बैठक हुई, जिसमें माननीय सर्वोच्च  न्यायालय दिल्ली द्वारा सवर्ण समाज को 10 % आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को केंद्र सरकार द्वारा दिए गए आरक्षण को जारी  रखने के आदेश का स्वागत किया गया।

 सवर्ण मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. अमरेश श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार द्वारा गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण देने को जायज ठहराते हुए

 3-2 के अंतर से अपना मोहर लगा कर वैधानिक जामा पहना दिया है।

           जिस देश को सवर्णों ने अपने खून पसीने से सींचा है, सभ्यता-संस्कृति के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, देश के आन बान शान और पहचान के लिए लड़ने-मरने वाले सवर्णों की वीरतापूर्ण कहानियां सुनते हुए भारत की संतानों की छाती गर्व से चौड़ी हो जाती है , भुजाएं फड़कने लगती हैं । महाराणा प्रताप,पृथ्वीराज चौहान,सुभाषचंद्र बोस, बाल गंगाधर तिलक,लाला लाजपत राय,बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय,विश्व कवि रवींद्रनाथ टैगोर, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मी बाई, वीर कुंवर सिंह, मदन मोहन मालवीय, श्रीकृष्ण सिंह ,डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद,जयप्रकाश नारायण, इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री सरीखे व्यक्तित्व की कहानियां हिन्दुस्तानियों में जोश भरने का कार्य करती हैं |

अधिवक्ता ध्रुव त्रिपाठी ने कहा कि हम तो सम्पूर्ण समाज की भलाई चाहते हैं ,समाज से ऊंच-नीच मिटाना चाहते हैं, भारत को परम वैभव के पद पर बैठाना चाहते हैं |

दयानन्द झा ने कहा कि देश के संविधान के प्रथम पृष्ठ और अंतिम पृष्ठ पर सवर्णों का हस्ताक्षर है |

पंकज सिंह ने उक्त कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन किया ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।