न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
08:11:2022
कार्त्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जयनगर में स्थित पवित्र नदी कमला में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
मधुबनी जिला के जयनगर के पवित्र कमला नदी के तट पर कार्त्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल, समस्तीपुर, बेगूसराय, सीतामढी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा ,मधुबनी समेत अन्य जिलों के हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र कमला नदी में डुबकी लगाकर माँ कमला की पूजा अर्चना की। कमला नदी पुल पर कमिटी के लोगों के द्वारा श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने की विशेष व्यवस्था की गई थी। वहीं कमला पुल के पर्णकुटी मंदिर परिसर में कमिटी के लोगों ने विधि विधान से माँ कमला की पूजा अर्चना की।इस अवसर पर लगे मेले में रंग-बिरंगे बाजार, तमाशे आदि मनोरंजन के अनेक साधन थे। नदी के दोनों ओर डुबकियाँ लेने को श्रद्धालुओं की भीड़ थी।टायर गाड़ी, ट्रैक्टर,ऑटो, बाइक आदि से यहाँ लोग पहुंचे थे। पारंपरिक भोजन सामग्री की दुकानें सजी थी। कमलापुल परिसर में आकर्षक पंडाल में माँ कमला,कोयलावीर कार्त्तिक, गणेश सहित कई अन्य देवी-देवताओं के प्रतिमा प्रतिष्ठापित थे।मेले मे हल, पालो, खुरपी, कुदाल, सरोता, चाकू आदि चीजों की जमकर खरीदारी हुई।मेला में तकरीबन एक दर्जन साधु जगह-जगह अपना आसन जमाए दिखे। दूरदराज से भगतै करते भगत की दर्जनों टोली यहाँ स्नान, पूजा अर्चना एवं तंत्र विद्या की सिद्धि के लिए आए थे।
No comments:
Post a Comment