लोडेड देशी पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार
मधुबनी जिले के खुटौना पुलिस ने जिंदा कारतूस से लोडेड देसी पिस्टल के साथ थाना क्षेत्र के सिकटियाही गांव से एक अपराधी को पकड़ा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी ने गुप्त सूचना दी कि उक्त गांव में एक अपराधी दिनदहाड़े पिस्तौल लहराते किसी को धमका रहा है। लिहाजा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने उक्त गांव पहुंचकर खोजबीन की तत्पश्चात पुलिस ने अपराधी को धर दबोचा और उनके पास से मैगजीन में पांच जिंदा गोली लोड पिस्टल के साथ धर दबोचा। भारी पुलिस बल को देख कुछ देर के लिए गांव वाले साथ में आ गए लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने पुलिस की सक्रियता पर संतोष व्यक्त किया। पुलिस ने अपराधी को थाने पर लाकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में वे अपना नाम राम प्रकाश सिंह जो थाना क्षेत्र के सिकटियाही गांव का रहने वाला बताया है, जिन्हें पुलिस ने कांड संख्या 182 के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है। पूछने पर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा इस तरह की यह तीसरी घटना है, जो एक के बाद एक सिकटियाही गांव से ही देसी कट्टा, पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधियों को पकड़ा जा चुका है। इधर पुलिस ने भी उक्त गांव में लगातार इस तरह की घटना को देख गश्त तेज कर दी है।
No comments:
Post a Comment