रिपोर्ट : उदय कुमार झा
25:11:2022
मधुबनी : 2021 ई.में बेनीपट्टी थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर हत्याकाण्ड का आरोपी नवीन झा लगातार फरार चल रहा था । पिछले जून महीने में मधुबनी के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पुलिस मुख्यालय, पटना को नवीन झा पर 50000 रुपये का इनाम रखने का प्रस्ताव भेजा था जिसे स्वीकार कर लिया गया था । नवीन झा बेनीपट्टी थाना में दर्ज कांड संख्या-67/21, दिनांक - 29:03:2021का फरार आरोपी है जिसके घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हो चुकी है । कल 24:11:2022 को STF ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा सिटी स्थित जगच्छा थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया । स्थानीय न्यायालय में उसे उपस्थित कर रिमांड पर लेकर उसे बेनीपट्टी लाया जा रहा है । एसपी सुशील कुमार ने बताया कि कानून के हाथ बहुत लम्बे हैं और अपराध कर कोई भी बच नहीं सकता ।
No comments:
Post a Comment