देवोत्थान एकादशी के अवसर पर "जन्मोत्सव मेरे श्याम" कार्यक्रम का आयोजन
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के जयनगर में मेन रोड स्थित श्री सत्यनारायण भगवान मंदिर परिसर में शुक्रवार की संध्या देवोत्थान एकादशी के अवसर पर "जन्मोत्सव मेरे श्याम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बाबा श्याम का जन्मोत्सव बहुत धूमधाम के साथ मनाया गया। बाबा श्याम का मनमोहक दरबार सजाया गया था। अग्रवाल समाज के महिला एवं पुरूषों ने श्रद्धापूर्वक पूजन कर ज्योत ली। जयनगर के भजन गायक मयंक सोनू एवं कलकत्ता से आए अभिषेक शर्मा ने बाबा श्याम के भजन गाकर सभी श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। सारा वातावरण श्याममय हो गया। सभी श्रद्धालु श्रोता भजनों पर झूम उठे। देर रात्रि तक भजनों की गंगा बहती रही। पुजारी ज्योतिर्विद पंडित मुरलीधर शर्मा ने यजमान ऋषभ केजरीवाल एवं उनकी पत्नी तृप्ति केजरीवाल को पूजन कराकर कार्यक्रम का आरंभ किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष बंका, प्रकाश केसान, रोहित मोर, गोलू सिंघानिया, ऋषव दारुका, कौसल मोदी, निक्की मुरारका, रोशन बैरोलिया, राजू अग्रवाल, कमल अग्रवाल समेत अन्य ने अहम योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment