रामजानकी महंथ मंदिर, मिर्जापुर से अतिप्राचीन अष्टधातु की बेशकीमती माँ सीता की मूर्ति की चोरी कर ली गई । साथ ही चांदी के चार मुकुट शातिर चोर ले फरार हो गए।
सैकड़ों वर्ष पुरानी अष्टधातु मूर्ति लाखों रुपये की आँकी जा रही है।
राजनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर रामजानकी मंदिर से परिक्रमा गेट का ताला तोड़कर चोरों ने माँ जानकी की प्रतिमा एवं अन्य मूर्तियों की मुकुट की चोरी कर फरार हो गए ।
आज अहले सुबह स्थानीय लोगों ने दरवाज़े का ताला टूटा होने पर पुजारी बलहारी निवासी उदयकांत झा को सूचना दी ।
पुजारी मंदिर पहुँच मेन गेट का ताला खुला देखा। मंदिर के अंदर प्रवेश करने पर देखा तो माँ सीताजी की मूर्ति और मर्यादा पुरुषोत्तम राम, लक्ष्मण, हनुमानजी का मुकुट गायब मिला। साथ ही चार बाल गोपाल की भी मूर्ति गायब मिली ।
पुजारी उदय कांत झा ने बताया कि संध्या आरती कर घर चले गए थे ।सुबह स्थानीय लोगों ने फोन से सूचना दिया।
मौके पर मौजूद स्थानीय स्वर्ण व्यवसायी महादेव साह अमरनाथ प्रसाद ने बताया कि पूर्व में भी रामजानकी मंदिर से कई बेशकीमती मूर्त्तियों, मंदिर से जुड़े कीमती कागजात एवं दस्तावेजों की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर लिया गया था ।आजतक पुलिस इस मामले का उद्भेदन करने असफल रही है ।साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए कहा जल्द से जल्द इस गिरोह को पकड़ा जाए, अन्यथा हम सड़क पर उतर आंदोलन करेंगे ।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना राजनगर थाना को दी । सूचना पाते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मौके पर पहुँचे और पुलिस कार्रवाई शुरू करवा दी ।
No comments:
Post a Comment