न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रक्षिक्षण भवन में प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख गोपाल दास, बीडीओ कृष्ण मुरारी, बीएओ प्राणनाथ सिंह, सीओ सौरभ कुमार समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएओ प्राणनाथ ने की। प्रशिक्षण में उपस्थित किसानों को बीडीओ ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अपना कृषि का कार्य सही ढंग से करें और जो भी दिक्कत अथवा परेशानी हो, संबंधित जानकारी विभाग से प्राप्त करें। इसके लिए विभाग हर समय किसानों के लिए तत्पर है ।साथ ही कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाएं कृषक , हितकारी समूह, महिला खाद्य सुरक्षा समूह, कौशल प्रशिक्षण सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। वहीं बीएओ ने कर्मशाला में खेतों का सर्वेक्षण, जल जीवन हरियाली योजना, कृषि उपकरण एवं किसानों को बीज उपयोग के साथ साथ खेतों में उत्पादन बढ़ाने के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान अन्य कई वैज्ञानिक एवं प्रशिक्षकों के द्वारा किसानों को रबी खेती से अवगत कराया गया।
इस मौके पर आत्मा अध्यक्ष रामबाबू ठाकुर, कृषि सलाहकार रजनीश झा, अनिल कुमार, रोशन कुमार, राहुल कुमार, अंकुर कुमार, अजित सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, राजद के रामचंद्र साह, मुखिया महेश प्रसाद मंडल, यदुवीर साह, प्रेम कुमार मंडल, बिलटू प्रसाद, अब्दुल मन्नान, रंजीत ठाकुर, रणवीर सिंह, श्याम सुंदर पूर्वे समेत विभाग के कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सैकड़ों किसानों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment