कैथी एवं तिरहुता लिपि बिहार के अलावा पुरानी भागलपुर जिला की प्राचीन लिपि है इसे सीखने से रोजगार का विकास होगा। भारतीय भाषा संस्थान, मैसूर, मैथिली साहित्य संस्थान, पटना एवं भागलपुर संग्रहालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बिहार की विलुप्त हो रही लिपि ( कैथी एवं तिरहुता) के प्रशिक्षण सह कार्यशाला के उद्घाटन के समय सुब्रत कुमार सेन जिलाधिकारी ,भागलपुर ने ये बातें कही। जिलाधिकारी ने कैथी सीखने पर बल देते हुए कहा कि इससे जमीन के दस्तावेजों को पढने तथा समझने के साथ साथ पेशा को अपना कर पैसे भी कमाया जा सकता है।इसी तरह प्राचीन ग्रंथों की पांडुलिपियों तथा शिलालेखों के पढने के लिए तिरहुता लिपि जानना आवश्यक है।जिलाधिकारी ने उच्चाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को प्रशिक्षण हेतु इस कार्यशाला मे भेजा जाय। उद्घाटन सत्र के मुख्यवक्ता भैरव लाल दास कैथी लिपि के इतिहास, उसके महत्व एवं इसकी उपयोगिता विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला । कैथी लिपि के इतिहास के लेखक श्री दास ने कहा कि भागलपुर जिला मे प्रचुर मात्रा मे
कैथी के दस्तावेज हैं ।चर्च मे बहुत ग्रंथ है जिसे पढने की आवश्यकता है। तिरहुता लिपि के इतिहास एवं महत्व पर वरिष्ठ इतिहासकार डा अवनींद्र कुमार झा द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर आनंद कुमार झा ने प्रतिभागियों को गंभीरतापूर्वक लिपि सीखने का सुझाव दिया। प्रोफेसर झा ने बताया कि भगवान पुस्तकालय मे भी भी बहुत दस्तावेज है जो कैथी एवं तिरहुता मे है उसपर भी अनुसंधान होना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन एवं आगत अतिथियों का स्वागत संग्रहालयाध्यक्ष डा शिव कुमार मिश्र द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए भारतीय भाषा संस्थान ,मैसूर के सहायक निदेशक डा नारायण चौधरी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा हजारों सैकड़ों भाषा के विकास के लिए डेटा कलेक्शन किया जा रहा है।इसी क्रम मे विभिन्न लिपियों के संरक्षण हेतु अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। भागलपुर मे भी अंगिका भाषा के लिए डेटा कलेक्शन भारतीय भाषा संस्थान ,मैसूर के एक टीम द्वारा किया जा रहा है।कार्यक्रम मे दो सौ के करीब प्रतिभागियों के साथ साथ प्रोफेसर अरुण कुमार झा,प्रोफेसर केष्कर ठाकुर, प्रोफेसर रमन सिन्हा, प्रोफेसर कृष्ण कुमार मंडल, रमेश मोहन शर्मा, लखन लाल सिंह आरोही, डा शिव प्रसाद यादव, जयंत कुमार, कल्पना कुमारी, अमिताभ मिश्र,प्रकाश कुमार झा,प्रोफेसर दिनेश कुमार गुप्ता, प्रोफेसर पवन शेखर के अलावा अपर समाहर्ता, अनुमंडलाधिकारी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित हुए थे।
No comments:
Post a Comment