रिपोर्ट : उदय कुमार झा
04:11:2022
मधुबनी : शुक्रवार को मधुबनी के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पंडौल थाना के पास रहनेवाले भोला यादव के पुत्र शराब माफिया विक्रम यादव उर्फ विक्रम सिंह द्वारा अवैध रूप से शराब का कारोबार कर अर्जित परिसम्पत्तियों को जब्त करने के लिए धनशोधन निवारण अधिनियम-2002 के तहत आर्थिक अपराध इकाई को प्रस्ताव भेजा है । विदित हो कि मद्य निषेध अधिनियम 2016 के लागू होने के बाद भोला यादव के बेटे शराब माफिया विक्रम यादव के विरुद्ध पंडौल एवं सकरी थाना के अतिरिक्त दरभंगा एवं वैशाली ज़िलों में कुल 11 काण्ड दर्ज हैं । अबतक की जाँच में जो तथ्य सामने आया है उसके अनुसार विक्रम यादव ने शराबबंदी कानून लागू होने के बाद अपने एवं अपने पारिवारिक सदस्यों के नाम से 18 अकूत अचल परिसंपत्तियां अर्जित किया । साथ ही कुल नौ जमाबंदी से संबंधित परिसंपत्तियां अर्जित की गई । इसके अतिरिक्त विक्रम सिंह द्वारा अपने एवं पारिवारिक सदस्यों के नाम से कई वाहन भी खरीदा गया है । एसपी ने बताया कि मद्य निषेध कानून 2016 लागू होने के बाद वर्त्तमान समय में विक्रम यादव एवं उसके पारिवारिक सदस्यों के नाम से अवैध रूप से (शराब कारोबार से) अर्जित कुल सम्पत्ति का वास्तविक मूल्य करोड़ों रुपये में है, जो इन सभी के आय के अनुपात में कई गुणा ज्यादा है ।
एसपी सुशील कुमार ने कहा कि अवैध कारोबार करनेवालों के विरुद्ध मधुबनी पुलिस का अभियान निरन्तर चलता रहेगा ।
No comments:
Post a Comment