रिपोर्ट : चन्दन कुमार
अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार की देर शाम उच्चैठ कालिदास विद्यापति विज्ञान महाविद्यालय परिसर में 25 एवं 26 को होने वाले दो दिवसीय राजकीय कालिदास उच्चैठ महोत्सव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अशोक कुमार मंडल ने की। इस दौरान एसडीएम श्री मंडल ने कहा कि उच्चैठ स्थित केवीएस महाविद्यालय परिसर में दो दिवसीय कालिदास उच्चैठ राजकीय महोत्सव की तिथि की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है। तिथि का जिला प्रशासन द्वारा अनुमोदित होने के फलस्वरूप 25 नवंबर की शाम विधिवत उद्घाटन होगा। इसके बाद 6 बजे शाम तक कवि गोष्ठी का आयोजन, 6.30 से 9.30 बजे रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। वहीं महोत्सव के दूसरे दिन 26 के कार्यक्रम का 11 बजे दिन में उद्घाटन होगा ।इसके बाद कालिदास से संबंधित सेमिनार एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। इस राजकीय महोत्सव की सफलता के लिये कालिदास 10 दिवसीय एक कमिटी बनाई गयी है, जिसके द्वारा आयोजन की तैयारी शरू कर दी गयी है । कमिटी में प्रशासनिक अधिकारी सहित कालिदास की जीवन वृति की विस्तृत जानकारी रखने वाले लोगों को भी शामिल किया गया है। कमिटी में शामिल लोग प्रशासन से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम की तैयारी करने का काम करेंगे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे। महोत्सव में मिथिला रत्न कुंजबिहारी मिश्र, मैथिली गायिका पूनम मिश्रा, मैथिली गायक माधव राय सहित अन्य मैथिल कलाकार भी शिरकत करेंगे। मौके पर अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, एमओ, साहित्य गोष्ठी के संचालक दीपनारायण, पैक्स अध्यक्ष प्रभात कुमार कर्ण उर्फ बबलू, पूर्व सरपंच शौकत अली नूरी, सरपंच बलराम कुमार झा, उज्जवल कुमार, डॉ. नीतू झा एवं शिक्षक ललित कुमार ठाकुर सहित अन्य लोग भी मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment