न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
नेपाल में चुनाव को लेकर सीमावर्ती शहर जयनगर थाना पुलिस सचेत है।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ चार वाहन को जब्त किया है। शुक्रवार को जयनगर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ विप्लव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के डोरवार गांव में दर्जनों की संख्या में शराब तस्कर शराब का खेप जिला के अन्य जगहों पर खपाने की कोशिश कर रहे हैं। एसडीपीओ के आदेश पर एसआई विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में पीटीसी अजित कुमार, सिपाही तारकेश्वर राम, पुष्पा कुमारी एवं अनु कुमारी के साथ डोरवार गांव पहुंची। गांव के एक बगीचा में चार वाहन में भारी मात्रा में नेपाली शराब लदा हुआ पाया गया। पुलिस ने स्थल को घेराबंदी किया तो शराब तस्कर शराब लदी वाहन को छोड़कर फरार होने लगा पुलिस द्वारा तस्कर को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर शराब तस्कर भागने में फरार हो गया। एसडीपीओ ने बताया कि जब्त सभी चारों वाहनों में बीस बोरा में तीन हजार लीटर नेपाली देशी शराब बरामद किया है। एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में शराब तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसमें नामजद और अज्ञात लोग शामिल हैं। प्रेस कांफ्रेंस में थानाध्यक्ष अमित कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment