रानीगंज : (अररिया)प्रखंड अंतर्गत बगुलाहा पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन बगुलाहा पंचायत के मुखिया प्रिंस भिक्टर की अध्यक्षता में किया गया । इसमें कृषि समन्वयक बलराम कुमार के द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में किसानों को बताया गया जिसमें बीज वितरण, मिट्टी जांच, कृषि यंत्रीकरण योजनांतर्गत सभी प्रकार के कृषि यंत्रों,जिरोटोलरेंस के बारे में विस्तार से बताया। कृषि समन्वयक बलराम कुमार द्वारा किसानों को खेत में पराली नहीं जलाने का अनुरोध किया गया एवं पराली जलाने से मिट्टी एवं मानव स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव के बारे में अवगत कराया गया। वहाँ
उपस्थित किसानों द्वारा एक सुर में बोला गया कि हमलोग पराली नही जलाते हैं । उसका पशुचारा के रूप में प्रयोग करते हैं। किसानों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पराली जलाने के हानि के बारे में बताया गया।
मौके पर बगुलाहा पंचायत के मुखिया प्रिंस भिक्टर, उप मुखिया बगुलाहा रिकेश कुमार ,एवं दिलीप कुमार यादव, सुनील कुमार शर्मा,जितेंद्र कुमार,सरिता देवी,मंजू देवी,किसान रमेश शर्मा, दयानद सिंह,रीता देवी,अजय झा,जीविका दीदी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment