चाइल्ड लाइन के द्वारा पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर के द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत पड़वा बेल्ही पंचायत में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आज दूसरे दिन पंचायत के प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के बीच बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों का शोषण रोकने एवं बाल अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। चाइल्ड लाइन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पड़वा बेल्ही पंचायत के मुखिया संतोष मंडल ने बताया कि बच्चों के शोषण को रोकने के लिए चाइल्ड लाइन अथक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है।अगर कहीं भी बाल विवाह होता है, तो उसकी जानकारी चाइल्ड लाइन 1098 पर दी जा सकती है, जिससे उसपर तत्काल रोक लगाई जा सके।
चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर के कोऑर्डिनेटर तारानन्द ठाकुर, टीम मेम्बर वकील यादव, रंजिता कुमारी, सविता देवी एवं पप्पू पूर्वे ने संयुक्त रूप से लोगों को चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की जानकारी दी। टीम ने नि:शुल्क फोन सेवा 1098 के माध्यम से स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल विवाह से ग्रस्त, बाल-मजदूरी से ग्रस्त, छेड़छाड़ से पीड़ित बच्चों के लिए चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर पड़वा बेल्ही पंचायत के मुखिया संतोष मंडल, सरपंच राम अवतार ठाकुर, वार्ड सदस्य विजय कुमार सिंह, वीरेंद्र महरा, दिलीप कुमार सिंह, महेंद्र दास, लक्ष्मण ठाकुर, अनिता देवी, उपेंद्र यादव, अरुण कुमार सिंह, सुदामा देवी, सुबोध कुमार सिंह, सूर्यदेव यादव, चन्दन कुमार, सुरेन्द सिंह, संजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment