जनसंघ की वरिष्ठ नेत्री राधारानी सिंह का निधन
धीरज गुप्ता (गया)
गया।जनसंघ से लेकर भाजपा तक पार्टी को विस्तार देने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देनेवाली वरिष्ठ नेत्री श्रीमती राधारानी सिंह का 78 वर्ष की आयु में आज पटना के पारस अस्पताल में निधन हो गया । वह कुछ दिनों से बीमार थी और उनका इलाज पारस अस्पताल में चल रहा था। उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बीच सहृदय लोकप्रिय समाजसेवी का जाना पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है l वे पूर्व में औरंगाबाद जिले के देव विधानसभा से जनसंघ के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ी ।
आज संध्या में पटना के दीघा घाट पर उनके छोटे पुत्र ने अंतिम संस्कार किया l बिहार भाजपा के कई नेताओं ने शोक प्रकट किया है ।
No comments:
Post a Comment