झंझारपुर जेल के 8 कैदी जाएँगे सेंट्रल जेल
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
06:11:2022
मधुबनी : झंझारपुर जेल में बंद आठ कैदियों द्वारा बाहर के अपराधियों से सम्पर्क कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था । एसपी सुशील कुमार को जब इस बात की पुख्ता जानकारी मिली तो उन्होंने जिला पदाधिकारी के पास एक प्रस्ताव भेजा जिसमें इन अपराधियों को अन्यत्र स्थानांतरित करने की बात कही गई थी । एसपी के इसी प्रस्ताव के आलोक में महानिरीक्षक क
कारा एवं सुधार सेवाएँ, बिहार द्वारा झंझारपुर उपकारा के आठ अपराधियों को जुब्बा सहनी केंद्रीय कारागार, भागलपुर स्थानांतरित किया गया है । इन अपराधियों के नाम हैं - सुनील यादव, मो.ईसा, रामलोचन यादव, वीरेन्द्र यादव, मो.हारून,संतोष यादव, मुकेश यादव एवं प्रमोद यादव ।
No comments:
Post a Comment