Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 27 नवंबर 2022

74वाँ NCC दिवस बना 'रक्तदान दिवस'

 


रिपोर्ट : उदय कुमार झा

27:11:2022


आज NCC की 74वीं स्थापना दिवस पूरे देश में बड़े ही उत्साह से मनाई जा रही है । इस वर्ष NCC महानिदेशालय के निर्णय अनुसार कैडेटों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास कराने के उद्देश्य से स्थापना दिवस को 'रक्तदान दिवस' के रूप में मनाया गया । 34 बिहार बटालियन एनसीसी अभी लक्ष्मीश्वर एकेडमी, सरिसब में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर लगाकर कैडेटों को विभिन्न प्रकार का सैन्य प्रशिक्षण दे रहा है । आज 'रक्तदान दिवस' के अवसर पर कैम्प में सदर अस्पताल, मधुबनी के सहयोग से रक्तदान किया गया । सदर अस्पताल की ओर से डॉ. विनोद कुमार झा के नेतृत्त्व में एक टीम आयी और बड़े ही व्यवस्थित ढंग से रक्तदान का आयोजन की । 


इस अवसर पर सूबेदार संजय कुमार, सूबेदार एम.के.थापा, जीसीआई सीमा कुमारी, अभिनय कुमार, प्रियंका कुमारी, अमित कुमार सहित कुल तीस लोगों ने रक्तदान कर समाज सेवा का सन्देश दिया । इस अवसर पर कैम्प कमान्डेंट ले.कर्नल प्रभाकरण के.पी. एवं डॉ. विनोद कुमार झा ने कैडेटों को रक्तदान के लाभ के बारे में विस्तार से बताया । सूबेदार मेजर खड़क बहादुर आले एवं सूबेदार वाई. बी.थापा पूरी व्यवस्था संभाले हुए थे । दूसरी ओर जो कैडेट रक्तदान में नहीं हिस्सा लिए उन सबको  7.62 एसएलआर का प्रशिक्षण दिया गया । 



एसएलआर के प्रशिक्षण के दौरान अंडर अफसर रौशनी मिश्रा बोली कि इस शस्त्र का प्रशिक्षण पाकर हमलोगों में आत्मविश्वास और आत्मसुरक्षा की भावना जगी है । आज जिस प्रकार लड़कियों पर अत्याचार हो रहा है, उसपर नियंत्रण पाने के लिए हमलोगों को एनसीसी में आकर आत्मसुरक्षा के गुर अवश्य सीखने चाहिए । अंडर अफसर अभिषेक कुमार एवं अंडर अफसर मानशी कैडेटों के साथ प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।